Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिनको उपहार में देने से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उपहार देने से रिश्तों में मजबूती आती है, वहीं कुछ ऐसे भी गिफ्ट्स होते हैं, जिनको देने से सामने वाले के भाग्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. जब हम किसी के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं तो हम उसे कुछ न कुछ भेंट स्वरूप देते हैं. इससे हमारे उस व्यक्ति के साथ रिश्तों में मजबूती आती है.
वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको उपहार में देने से दुर्भाग्य आता है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति को आप उपहार देते हैं, उसके साथ आपके रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. इससे आप दोनों के जीवन में नकारात्मकता भी आती है. आइए जानते हैं कि किन चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी को नुकीली चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. इससे गिफ्ट लेने वाले को आर्थिक नुकसान होता है. किसी को भी गिफ्ट में चाकू, तलवार और नुकीली चीज नहीं देनी चाहिए.
किसी भी प्रकार की घड़ी को भी गिफ्ट में किसी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए. घड़ी चाहें हाथ वाली हो या दीवार वाली, दोनों प्रकार की घड़ियों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. इससे आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा दूसरे के घर में चली जाती है.
इत्र गिफ्ट के लिए एक बेहतर ऑप्शन होता है पर इसको गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. वास्तुशास्त्र के अनुसार, भूल से भी कभी भी किसी अपने को परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपका उनके साथ का रिश्ता खराब हो जाता है.
वास्तु के नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट में जूते-चप्पल नहीं देने चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति जल्द ही आपके जीवन से दूर चला जाता है. इसके साथ ही आपके घर में एक निगेटिव एनर्जी भी हो जाती है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, रूमाल और तौलिये को कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए. इससे रिश्तों में दरार आ जाती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.