menu-icon
India Daily

2026 का पहला दिन आपके लिए कैसा रहेगा? इस मूलांक वालों को बरतनी होगी खास सावधानी

न्यूमेरेलॉजी के अनुसार साल 2026 का पहला दिन हर मूलांक के लिए अलग संदेश लेकर आया है. कहीं नए अवसर हैं तो कहीं संयम और धैर्य की सलाह. जानिए अंक ज्योतिष से अपना दिन कैसा रहेगा.

Kanhaiya Kumar Jha
2026 का पहला दिन आपके लिए कैसा रहेगा? इस मूलांक वालों को बरतनी होगी खास सावधानी
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में जहां राशियों के आधार पर भविष्य देखा जाता है, वहीं न्यूमेरेलॉजी यानी अंक ज्योतिष जन्म तारीख से जीवन के संकेत बताती है. मूलांक 1 से 9 तक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और दिन की दिशा का संकेत देते हैं.

साल 2026 की शुरुआत पर हर कोई जानना चाहता है कि पहला दिन कैसा रहेगा. अंक ज्योतिष के अनुसार यह दिन कुछ लोगों के लिए नई शुरुआत लाएगा तो कुछ के लिए आत्ममंथन का अवसर बनेगा.

मूलांक 1 और 2: नई शुरुआत और भावनात्मक संतुलन

मूलांक 1 वालों के लिए साल का पहला दिन आत्मविश्वास और नए काम की शुरुआत का संकेत देता है. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक माहौल रहेगा लेकिन अहंकार से दूरी जरूरी है. वहीं मूलांक 2 के जातक थोड़े भावुक रह सकते हैं. परिवार का साथ उन्हें संभालेगा. कोई पुरानी उलझन सुलझने की संभावना है, जिससे मन हल्का होगा और नए साल की उम्मीदें मजबूत होंगी.

मूलांक 3 और 4: रचनात्मकता और मेहनत का फल

मूलांक 3 के जातक नए साल के पहले दिन रचनात्मक कामों में मन लगाएंगे. पढ़ाई, लेखन और सोच से जुड़े क्षेत्रों में अच्छे संकेत हैं, लेकिन अचानक खर्च से बचना चाहिए. मूलांक 4 वालों के लिए दिन व्यस्त रहेगा. मेहनत का फल मिलेगा, हालांकि योजनाओं में अचानक बदलाव संभव है. धैर्य रखेंगे तो यह बदलाव आगे चलकर फायदेमंद साबित होगा.

मूलांक 5 और 6: संवाद और रिश्तों पर फोकस

मूलांक 5 के लिए यह दिन नए संपर्क और बातचीत से लाभ दिलाने वाला है. यात्रा या मीटिंग के योग बन सकते हैं. स्पष्ट और तथ्यपूर्ण बात करना सफलता दिलाएगा. मूलांक 6 के जातकों के लिए रिश्तों में मिठास रहेगी. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. खुद के लिए समय निकालना और आलस छोड़कर नए लक्ष्य तय करना दिन को और बेहतर बनाएगा.

मूलांक 7 और 8: आत्मचिंतन और धैर्य की जरूरत

मूलांक 7 वाले लोग भीड़ से दूर रहकर शांति पसंद करेंगे. यह दिन आत्मचिंतन और सही फैसलों के लिए अच्छा है. जल्दबाजी से बचना जरूरी होगा. मूलांक 8 के जातकों को थोड़ा मानसिक दबाव महसूस हो सकता है. आर्थिक मामलों में सतर्कता रखें. धैर्य और नियमित दिनचर्या अपनाने से स्थिति संतुलित रहेगी और परिवार के साथ समय सुकून देगा.

मूलांक 9: ऊर्जा और संयम का संतुलन

मूलांक 9 वालों के लिए 2026 का पहला दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा. अधूरे काम पूरे होने के योग हैं. उत्साह के साथ दिन आगे बढ़ेगा, लेकिन गुस्से पर नियंत्रण जरूरी है. खानपान और नींद का ध्यान रखें. अपनों के साथ समय बिताने से मानसिक संतुलन बना रहेगा और नए साल की शुरुआत सकारात्मक भाव के साथ होगी.