Numerology: इस मूलांक वाले लड़कों से संभलकर! दिल लगाते हैं दो-दो जगह, वफादारी इनकी फितरत में नहीं?
इनकी लाइफ में थ्रिल, एडवेंचर और नयापन बहुत जरूरी होता है. ये हर उस चीज़ के पीछे भागते हैं जो इन्हें नई लगे – फिर चाहे वो कोई लड़की हो या कोई रिश्ता. इसलिए ये अक्सर एक ही समय में दो रिश्तों को संभालने की कोशिश करते हैं.
Numerology: कहते हैं प्यार में सच्चाई और वफादारी सबसे जरूरी होती है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो दिल का हाल बार-बार बदल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आता है मूलांक 5 वालों का. अगर किसी लड़के की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है, तो उसका मूलांक 5 बनता है. ऐसे लड़कों को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आती है – ये दिलफेंक होते हैं!
इनका आकर्षण दमदार होता है, बातों में ऐसा जादू होता है कि लड़कियां खुद-ब-खुद इनकी ओर खिंची चली आती हैं. लेकिन दिक्कत तब होती है जब इनका दिल एक लड़की पर टिकता ही नहीं. ये एक समय में दो-दो लड़कियों को डेट करते हैं, और उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता. इनका नेचर ही कुछ ऐसा होता है,आज इस पर दिल आ गया, कल किसी और पर.
क्यों होते हैं ऐसे मूलांक 5 वाले लड़के?
मूलांक 5 का संबंध ग्रह बुध से होता है, जो चंचल और तेज दिमाग वाला ग्रह माना जाता है. इस वजह से इन लोगों का दिमाग बहुत तेजी से चलता है, लेकिन दिल की स्थिरता कम होती है. ये जल्दी बोर हो जाते हैं, और हमेशा कुछ नया चाहते हैं – फिर चाहे वो रिश्ते ही क्यों न हों.
वफादारी से ज्यादा पसंद है इन्हें रोमांच
इनकी लाइफ में थ्रिल, एडवेंचर और नयापन बहुत जरूरी होता है. ये हर उस चीज़ के पीछे भागते हैं जो इन्हें नई लगे – फिर चाहे वो कोई लड़की हो या कोई रिश्ता. इसलिए ये अक्सर एक ही समय में दो रिश्तों को संभालने की कोशिश करते हैं.
क्या सभी मूलांक 5 वाले ऐसे ही होते हैं?
जरूरी नहीं कि हर मूलांक 5 वाला लड़का बेवफा हो, लेकिन ज़्यादातर मामलों में इनकी नज़रें जल्दी भटकती हैं. अगर रिश्ते में गहराई और ईमानदारी चाहिए, तो पहले इनका दिल और इरादे जरूर परख लें.
और पढ़ें
- Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा में सोने की झाड़ू से क्यों होती है सफाई, क्या है इसके पीछे की रहस्यमयी कथा?
- Puri Rath yatra 2025: कब सुनाबेषा होता है, किस लकड़ी से रथ बनाए जाते हैं? जानें जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी दिलचस्प बातें
- Aaj Ka Rashifal: वृषभ और तुला राशियों के लिए आज का लाएगा कुछ खास, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल