Astrology mole signs: चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर तिल सिर्फ सुंदरता ही नहीं बढ़ाते, बल्कि ये आपकी किस्मत और भविष्य के कई राज भी खोलते हैं. खासतौर पर अगर तिल आपकी नाक की ठीक नोक पर हो, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह एक बेहद खास संकेत माना जाता है.
ऐसे लोग आमतौर पर जिंदगी में कुछ देरी से सफल होते हैं, लेकिन जब होते हैं, तो शिखर पर पहुंचते हैं. ठीक इसी तरह इनकी शादी भी थोड़ी देरी से होती है-ज्यादातर मामलों में 29 की उम्र के बाद. लेकिन जीवनसाथी ऐसा मिलता है जो हर मायने में परफेक्ट और सपोर्टिव होता है.
ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाक की नोक पर तिल होना संकेत देता है कि व्यक्ति अपने फैसले खुद लेना पसंद करता है. ये लोग आत्मनिर्भर, जिद्दी लेकिन बेहद समझदार होते हैं.
ऐसे लोग अपने करियर और स्टेबिलिटी को पहले प्राथमिकता देते हैं. इसलिए शादी का फैसला सोच-समझकर करते हैं. आमतौर पर इन्हें शादी के लिए सही जीवनसाथी 28-30 की उम्र के बाद ही मिलता है.
इन लोगों को जीवनसाथी ऐसा मिलता है जो भावनात्मक रूप से मजबूत, वफादार और करियर में सहयोगी होता है. कपल्स के बीच अच्छा तालमेल और लंबे समय तक चलने वाला रिश्ता बनता है.
जी हां, नाक की नोक पर तिल वाले लोग अक्सर रचनात्मक, कला, मीडिया या मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. उम्र के साथ-साथ ये लोग आर्थिक रूप से भी मजबूत बनते हैं.
ऐसे लोग कभी-कभी जल्दबाज़ी में फैसले लेने लगते हैं, खासकर रिश्तों के मामलों में. इसलिए इन्हें सलाह दी जाती है कि भावनाओं पर कंट्रोल रखें और धैर्य से काम लें.
जी हां, नाक की नोक पर तिल को सामुद्रिक शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. यह जीवन में विलंब से आने वाले लेकिन स्थाई सुख-संपत्ति और प्रेम का प्रतीक है.