Masik Shivratri: मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि आज, इन तरह शिव अराधना करने से मिलेगी कष्टों से मुक्ति
Masik Shivratri: आज मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि है. ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन मध्यरात्रि में शिव जी और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों पर महादेव की कृपा बनी रहती है.
Masik Shivratri December 2023: प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखा जाता है और शिव जी की पूजा की जाती है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित यह तिथि शिव भक्तों के लिए बहुत खास होती है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर विधि पूर्वक पूजन करने से भगवान शिव अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.
इस दिन व्रत रखकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो भी ये पूजा करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मार्गशीर्ष मास भगवान श्रीकृष्ण को भी अत्यंत प्रिय है. हिंदू पंचांग के अनुसार,साल का नवां महीना मार्गशीर्ष का होता है. यह महीना सभी महीनों में सबसे पवित्र माना जाता है.
असंभव कार्य भी हो जाएंगे संभव
कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ की विधि -विधान से पूजा करने पर असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं. इस दिन शिव की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही कहा जाता है कि यदि कुंवारे लोग इस दिन यह व्रत करते हैं, तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन जल्दी उठकर स्नान कर लें.
इसके बाद शिवजी के सामने पूजा स्थान में दीप जलाएं.
घर में शिवलिंग है, तो उसपर दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.
शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अवश्य अर्पित करें.
इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें.
पूजा करते समय ओम नम शिवाय मंत्र का उच्चारण भी करें.