आचार्य डॉ. विक्रमादित्य: अंक ज्योतिष के अनुसार, सोमवार का दिन मूलांक 5 वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. नया कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. वहीं, मूलांक 6 वालों का जीवन साथी के साथ किसी विषय पर बहस हो सकती है. यात्रा का भी योग बन रहा है जिस कारण से यह चिंता का विषय रहेगा. आइए जानते हैं जन्म तारीख के अनुसार आज आपका भविष्य कैसा रहने वाला है.
मूलांक 1
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला रहेगा। कामकाज में व्यस्तता रहेगी. सोच समझ कर ही किसी नए काम को शुरू करें. किसी प्रिय से बात होगी.
उपाय - लाल चंदन का तिलक लगायें.
मूलांक 2
कार्यक्रमों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी. लोगों से मेल मिलाप के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है. अपने घर के मामलों को नजरअंदाज न करें.
उपाय - चीटियों को आटा डालें.
मूलांक 3
आज आपके फिजूलखर्चे बढ़ सकते हैं. आप आमदनी के अनुसार ही कार्य करना अच्छा रहेगा. जोखिम भरे कामों से आज दूर ही रहें.
उपाय- आलस्य में ना रहें.
मूलांक 4
आज आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपकी मेहनत को नोटिस किया जा रहा है। रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा.
उपाय - मूली का दान करें।
मूलांक 5
आज का दिन कुल मिलाकर आपके लिए काफी शुभ रहेगा. नया कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको अपने पराक्रम और साहस का सही से इस्तेमाल करना होगा.
उपाय - हरी मूंग गाय को खिलायें.
मूलांक 6
जीवन साथी संग किसी विषय पर आज आपकी बहस हो सकती है. यात्रा का भी योग बन रहा है जिस कारण से यह चिंता का विषय रहेगा. आपक मन धर्म-कर्म में लगेगा. आपको सोच समझ कर योजना बनाएं और काम करें.
उपाय- नया वस्त्र ना पहने.
मूलांक 7
आज के दिन ग्रह-गोचर आपके पक्ष में काम करेंगे. रोजाना के कार्यक्रम से कुछ वक्त निकालें ताकि आप यह जान सके कि आप क्या है और आपको क्या करना है? यह आपको सफलता हासिल करने में मदद करेगा.
उपाय- किसी जरूरमंद को धारीदार वस्त्र का दान करें।
मूलांक 8
अचानक से धन लाभ के मौके प्राप्त होंगे. मेहनत से काम करना जारी रखें, जोखिम भरे विकल्पों से बचें, और आपको पुरस्कृत किया जाएगा.
उपाय – किसी जरूरतमंद श्रमिक को खाना खिला दीजिए.
मूलांक 9
अपनी समझदारी से आपको धोखाधड़ी या ठगी से बचने में मदद मिलेगी. आपको खुद के विश्लेषण और आत्मनिरीक्षण के मूड में छोड़ दिया है. उन उत्तरों की खोज के लिए समय निकालें, जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं.
उपाय - मंदिर में बूदी का लड्डू का भोग लगाये.