Mahahbharata Story: महाभारत से जुड़ी कई रोचक कहानी है जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसे ही महाभारत से जुड़ी एक कहानी है. दरअसल, महाभारत काल में एक वक्त ऐसा भी था जब अर्जुन को किन्नर बनकर रहना पड़ा था. ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं हुआ था क्योंकि पांडव कौरवों से जुए में हार गए थे और उन्हें 13 साल के लिए अज्ञातवास के लिए छुपना था. बल्कि स्वर्ग की अप्सरा उर्वशी के श्राप के वजह से भी हुआ था. इस श्राप की वजह से अर्जुन किन्नर बनकर 1 साल जीवन बिताया था.
अर्जुन कुंती और पांडु के बेटे थे. अर्जुन का जन्म इंद्र देव के मंत्रों का जाप करके हुआ था. इसलिए अर्जुन का पुत्र भी माना जाता है. एक बार अर्जुन अपने पिता इंद्रदेव से मिलने उनके सभा पहुंचे थे. उस समय सुंदर उर्वशी नाम की अप्सरा वहां मौजूद थी. उर्वशी सबसे सुंदर अप्सराओं में से एक थी. वह इतनी सुंदर थी कि अपनी अदाओं से कई ऋषियों के तप भंग किए थे. जब उर्वशी ने अर्जुन को देखा तो वह उनसे मोहित हो गई थी.
उर्वशी ने अर्जुन को देख उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन अर्जुन ने इनकार कर दिया था. सुंदर अप्सरा उर्वशी के तरफ से यह प्रस्ताव सुनकर अर्जुन हैरान रह गए थे. अर्जुन ने उनका कहा की आप मेरी मां सम्मान हैं. मैं आपसे शादी कैसे कर सकता हूं. अर्जुन ने उर्वशी के इस प्रस्ताव को नकार दिया. यह सुनकर उर्वशी क्रोध में आ गया क्योंकि अप्सरा को अर्जुन की बात सुनकर अपमान महसूस हुआ.
उर्वशी ने क्रोध में आकर अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप दिया था. जब अर्जुन ने यह बात इंद्रदेव को बताया तब इंद्रदेव ने उर्वशी को बात समझाने कि कोशिश की. इंद्रदेव ने उर्वशी को कहा कि तुम्हारे रिश्ते अर्जुन के पूर्वजों से थे इसलिए उसका तुमसे शादी करना ठीक नहीं है. जब उर्वशी को इस बात की जानकारी मिली तो उर्वशी का गुस्सा शांत हुआ लेकिन अप्सरा अपना श्राप तो वापस नहीं ले पाई लेकिन श्राप के नियमों में बदलाव कर दिया.
उर्वशी ने अर्जुन को कहा कि तुम अपनी जरूरत के हिसाब से इस श्राप का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके साथ अप्सरा ने बताया कि यह श्राप 1 साल तक रहेगा. इसके बाद अर्जुन ने इस श्राप का इस्तेमाल अज्ञातवास के समय किया था.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.