नई दिल्ली: भाई बहन के प्यार का दिन यानी रक्षा बंधन आज से शुरू हो गया है. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि आज से शुरू होगा क्योंकि इस बार दो दिन रक्षाबंधन है. कोई आज मना रहा है तो वहीं कोई कल सेलिब्रेट कर रहा है. अब आप अगर आज यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन सेलिब्रेट कर रहे है तो हम आपको आज से जुड़ी शुभ समय और मुहूर्त बता देते है जिसमें आप अपने भाई को राखी बांध सकते है. इसके साथ ही यह भी जान ले कि कब काल भद्रा लग रहा है जब आप अपने भाई को भूल कर भी राखी न बांधे वरना दिक्कत होगी.
30 अगस्त का मुहूर्त
पंडितों की मानें तो इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जाएगी. दरअसल, रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. ऐसे में आपको बता दें कि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर भद्रा काल की शुरुआत हो जाएगी और रात के 9 बजकर 2 मिनट तक चलने वाला है. ऐसे में साफ है कि 30 अगस्त को आप रात को 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते है.
क्यों नहीं बांधते भद्रा काल में राखी?
रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि इससे एक पौराणिक कथा जुड़ी है और यह हैं कि रावण की बहन ने उन्हें भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और उसके एक साल के अंदर ही लंकापति का विनाश हो गया इसलिए भद्रा काल को अशुभ माना जाता है. भद्रा शनिदेव की बहन थी और उन्हें ब्रह्मा जी से श्राप मिला था कि उस समय कोई कुछ भी मांगलिक कार्य करेगा तो वह अशुभ ही होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.