menu-icon
India Daily

लव या अरेंज जानिए कैसे और कब होगी आपकी शादी? हाथ की ये लकीर बता देगी आपकी तकदीर

Palmistry: हर कोई जानना चाहता है कि उसका लाइफ पार्टनर कब और कैसे मिलेगा. उसकी शादी अरेंज होगी या फिर लव?.इन सभी बातों के जवाब जानने के लिए लोग काफी चिंतित रहते हैं. कहा जाता है कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं. ज्योतिष के अनुसार आपके जन्म के साथ ही आपके हाथ की हथेली पर शादी से संबंधित जानकारियां अंकित हो जाती है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
​​​​​​​Palmistry
Courtesy: freepik

Palmistry: हाथों की लकीरें व्यक्ति की तकदीर बता सकती है. शादी हो या मृत्यु हर कुछ इन हाथों की लकीरों में लिखा हुआ होता है. ऐसा हस्तरेखा विज्ञान में वर्णित है. एक कुशल ज्योतिषीय आपके हाथ की रेखाओं को देखकर आपके जीवन में बारे में बहुत कुछ बता सकता है. अक्सर लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि उनकी शादी कब होगी. इसके साथ ही शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी. यह सवाल अक्सर हर किसी अनमैरिड लड़के और लड़की के जेहन में होते हैं. 

इन सभी सवालों का जवाब आप हाथों की लकीरों से प्राप्त कर सकते हैं. आपकी हाथों में सभी कुछ लिखा हुआ है. हाथों की लकीरों से आप खुद जान सकते हैं कि आपकी शादी कब होगी और वह लव होगी या फिर अरेंज होगी.

यहां पर होती है विवाह रेखा

हथेली में सबसे छोटी अंगुली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर हाथ के बाहरी भाग से अंदर की आती हुई रेखा आपके शादी की रेखा होती है. जब यह रेखा लंबी और स्पष्ट व डार्क हो तो इसको शुभ माना जाता है. जिनके हाथ में ऐसी रेखा होती है, वे काफी उनकी लव लाइफ काफी रोमांटिक होती है. ऐसे लोगों को अच्छा जीवनसाथी मिलता है. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा के पास त्रिशूल का निशान है तो इसको भी काफी शुभ माना गया है. 

लव या अरेंज होगी शादी

अगर विवाह रेखा पर वर्ग (स्क्वॉयर) का निशान होता है तो लव मैरिज की संभावना होती है. वहीं, हथेली पर शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो और एकदम क्लियर नजर आ रहा हो तो इसका अर्थ भी लव मैरिज होता है. 

कब होगी आपकी शादी? 

माना जाता है कि जब विवाह रेखा हृदय रेखा के पास होती है तो जातक की शादी कम में ही हो जाती है. वहीं, अगर विवाह रेखा आपकी छोटी अंगुली के करीब होती है तो काफी संभावनाएं हैं कि शादी 30 या 30 के बाद होती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.