Guruwar Niyam: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और पूजा-पाठ करने से जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है. इसके साथ ही सुख और समृद्धि आती है.
गुरुवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही भी होती है. माना जाता है कि इन कामों को करने से जीवन में गरीबी आती है और व्यक्ति को हर क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गुरुवार के दिन गुरुदेव भगवान का पूजन धन और ज्ञान का भंडार भरता है.
बृहस्पतिवार की कथा के अनुसार, एक काफी प्रतापी और दानवीर राजा था पर उसकी रानी काफी दरिद्र थी. वह बिना पूजा-पाठ किए खाना पीना किया करती थी. वह अपने पति से परेशान थी, क्योंकि वो दान और धर्म के काम करते थे. एक बार उसके द्वार पर बृहस्पति देव एक ब्राह्मण का रूप रखकर आए और भिक्षा मांगने लगे. इस पर रानी ने उनसे कहा कि वह दान आदि से परेशान आ चुकी है. इस कारण कुछ ऐसे उपाय बताएं, जिससे मेरे घर से सारा धन खत्म हो जाए. इस पर ब्राह्मण बहुत आश्चर्य मे पड़ गए, पर रानी के बार-बार आग्रह करने पर उन्होंने कुछ काम बताए, जिनको गुरुवार के दिन करने से गरीबी आ जाती है. रानी 7 गुरुवार भी उन कामों को नहीं कर पाई थी कि वह कंगाल हो गई.
रानी के आग्रह करने पर बृहस्पति देव ने बताया कि गुरुवार के दिन पूरे घर की साफ-सफाई करें. इसके साथ ही खाना बनाने के बाद चूल्हे के पीछे रख दें. लड़के दाढ़ी और बाल कटवाएं. भोजन में मांस, मदिरा और प्याज खाएं. इसके साथ ही धोबी को कपड़े धुलने को दें या फिर खुद धुलें. इन कामों को करने से कंगाली आ जाएगी. रानी ने इन कामों को किया तो कंगाली आ गई.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!