Diwali Shubh Muhurat: दिवाली पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इस मुहूर्त पर करें पूजा, मिलेगा अनंत सुख और समृद्धि
Diwali Shubh Muhurat: देशभर में आज रोशनी का पर्व दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ इस पर्व पर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाती है. जानिए दीपावली का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सावधानियां, उल्लुओं की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली में लागू किए गए नए नियमों के बारे में विस्तार से.
Diwali Shubh Muhurat: आज पूरे देश में दीपावली का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की शाम से शुरू होकर 21 अक्टूबर की रात तक रहेगी. इसलिए इस साल दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है. घरों और मंदिरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होगी.
इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सीमित शर्तों के साथ पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति दी है. त्योहार की चमक सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरे जोश से दीवाली मनाते हैं.
भारत के अलावा इन देशों में भी मनाई जाती है दीवाली
भारत में पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज शामिल हैं. नेपाल में इसे तिहार कहा जाता है. श्रीलंका, मॉरीशस, सिंगापुर, मलेशिया, फिजी, त्रिनिदाद और टोबैगो, गुयाना, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी भारतीय समुदाय दीवाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाता है.
पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
इस साल दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त संध्या 7 बजकर 08 मिनट से 8 बजकर 18 मिनट तक है. प्रदोष काल का शुभ समय शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. वृषभ काल में पूजा का समय शाम 7 बजकर 08 मिनट से रात 9 बजकर 03 मिनट तक है. निशिता काल में देवी लक्ष्मी की पूजा रात 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक की जा सकती है.
- पूजा की विधि:
पूजा से पहले पूरे घर की सफाई करें और पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र करें. चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई प्रतिमा स्थापित करें. ध्यान रखें कि गणेश जी को लक्ष्मी जी के दाईं ओर रखें. घर के मुख्य द्वार पर दीये जलाएं और कलश स्थापित करें. पूजा में चावल, हल्दी, मिठाई और दीप जलाकर आराधना करें.
हिमाचल में शाम के बाद नहीं चलेंगी बसें
दीवाली के दिन हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे के बाद एचआरटीसी की बसें लोकल रूटों पर नहीं चलेंगी. राजधानी शिमला समेत अन्य शहरों में यह फैसला सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनजर लिया गया है. निजी बसों की आवाजाही भी शाम 7 बजे के बाद रोक दी जाएगी, ताकि ड्राइवर और कंडक्टर भी अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें.
दीपावली पर अंधविश्वास के चलते उल्लुओं की बलि देने की घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में निगरानी बढ़ा दी गई है. वन विभाग की टीम को गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. ध्यान रहे कि उल्लू भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के तहत संरक्षित पक्षी है. इसके शिकार पर तीन साल की सजा का प्रावधान है.
पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
दीवाली की पूजा में स्नान के बाद शुद्ध सफेद वस्त्र पहनें. चौकी पर लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की मूर्ति रखें और मौली बांधें. छह चौमुखे और 26 छोटे दीपक जलाएं. देवताओं को गंगाजल से स्नान कराने के बाद रोली, अक्षत, मिष्ठान, मेवा और धूप अर्पित करें.
स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली
दीवाली के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी आई है. रेलवे ने इस बार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि कई स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं. वहीं नियमित ट्रेनों में अगले एक माह तक सभी सीटें फुल हैं. यात्रियों की प्राथमिकता अब भी नियमित ट्रेनों को ही मिल रही है.
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण और GRAP-2 लागू
दीवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है. इसी को देखते हुए ग्रैप का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. रविवार शाम से लागू इस चरण के तहत निर्माण कार्यों और डीजल जेनरेटर के उपयोग पर नियंत्रण लगाया गया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली का AQI शाम 7 बजे 302 तक पहुंच गया. विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता के और बिगड़ने की आशंका जताई है.