टिक टिक टिक... दुनिया में तबाही की उल्टी गिनती शुरू, 7 जून को लेकर बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणियां
बुलगारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. चाहे वो 9/11 का हमला हो या कोरोना महामारी. अब एक बार फिर साल 2025 को लेकर उनकी भविष्यवाणियां लोगों को डरा रही हैं.

Baba Vanga Prediction: बुलगारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. चाहे वो 9/11 का हमला हो या कोरोना महामारी. अब एक बार फिर साल 2025 को लेकर उनकी भविष्यवाणियां लोगों को डरा रही हैं और यही नहीं, 7 जून 2025 की तारीख को लेकर तो दुनिया भर में बेचैनी का माहौल है.
बात केवल किसी भविष्यवाणी की नहीं है, बल्कि खगोल और मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनियां, ज्योतिषीय गणनाएं और अंतरिक्ष में हो रही हलचलें भी बाबा वेंगा के शब्दों की पुष्टि करती नजर आ रही हैं.
क्या सच में 7 जून को कुछ बड़ा होने वाला है?
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 7 जून 2025 को मंगल ग्रह अपनी राशि बदलने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को युद्ध, अग्निकांड, आक्रोश और दुर्घटनाओं का कारक माना जाता है. जब मंगल अपनी स्थिति बदलता है, तो उसका असर सीधा प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक राजनीति पर पड़ सकता है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने 2025 के बारे में कई खतरनाक और चौंकाने वाली बातें कही थीं, जो अब धीरे-धीरे सच होती सी लग रही हैं. वैज्ञानिक और ज्योतिषी दोनों मान रहे हैं कि 7 जून के बाद उनका कहा हकीकत में बदल सकता है.
दुनिया दो हिस्सों में बंटेगी
बाबा वेंगा का कहना था कि 2025 के बाद दुनिया दो अलग-अलग सभ्यताओं में बंट जाएगी. एक हिस्सा तकनीक में डूबा हुआ होगा, जहां इंसानों की जगह मशीनें काम करेंगी. दूसरा हिस्सा होगा आध्यात्म में लीन, जो मशीनी जीवन से दूर रहेगा.
दक्षिणी गोलार्ध में भयंकर विस्फोट
उनकी एक और भविष्यवाणी कहती है 'नीचे से उठता धुआं सबको डरा देगा'. अब वैज्ञानिक इसे South Atlantic Magnetic Anomaly से जोड़कर देख रहे हैं, जहां पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड में असामान्य हलचल दर्ज की जा रही है. इससे अचानक ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप जैसी आपदाओं की आशंका जताई जा रही है.
पानी में जहर
बाबा वेंगा ने चेताया था कि पानी में जहर घुलने से नई बीमारी फैलेगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि 2025 के बाद पानी जनित वायरस और फंगस से एक नई महामारी जन्म ले सकती है, जो दुनिया के लिए दूसरा कोरोना साबित हो सकता है.
ये केवल बाबा वेंगा की भविष्यवाणी तक सीमित नहीं है नासा, यूरोपीय स्पेस एजेंसी और मौसम विशेषज्ञों ने भी आने वाले महीनों को संवेदनशील बताया है. अंतरिक्ष में सौर तूफानों की चेतावनी, धरती के मैग्नेटिक फील्ड में असंतुलन और तेजी से बढ़ती मौसमीय अनियमितताएं सब मिलकर संकेत दे रहे हैं कि 2025, खासतौर पर जून का महीना, इतिहास में किसी बड़े बदलाव का गवाह बन सकता है.



