menu-icon
India Daily

Ank Jyotish 13 December: जल्द लाभ के चक्कर में न पड़े मूलांक 5 वाले लोग, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

Numerology Prediction 13 December 2023: मूलांक 3 वालों का व्यक्तित्व आज निखरेगा. आपको अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
numerology
Courtesy: freepik

हाइलाइट्स

  • मूलांक 5: गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा.
  • मूलांक 8: घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

आचार्य डॉ. विक्रमादित्य: अंक ज्योतिष के अनुसार, बुधवार को  मूलांक 6 वाले लोगों को किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रहना होगा. वहीं, मूलांक 8 वाले घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. आर्थिक तंगी से बचने के लिए फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है. आइए जानते हैं मूलांक 1 से 9 तक का हाल.

मूलांक 1

आज कार्य संपन्न होगा. अपना व्यापार बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे. काम करने वालों के लिए दिन अच्छा है.
उपाय - सूर्य देवता को जल अर्पित करें.

मूलांक 2
आदतों में सुधार करने से आपका दिन बेहतर होगा. पुराने निवेशों से मिले लाभ से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा.
उपाय -  शिवलिंग पर जल अर्पित कीजिए.

मूलांक 3
आज आपका व्यक्तित्व निखरेगा. आपको अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं.
उपाय- जरूरतमंद लोगों की मदद कीजिए.

मूलांक 4 
आज लोगों को उनके विचार प्रकट करने से न रोकें. अपनी गुणवत्ता में बढ़ोतरी का प्रयास जारी रखें. साहित्यकरों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. समय का सदुपयोग करें.
उपाय - मसूर का दान करें.

मूलांक 5 
आज आपकी वाणी ही आपका वरदान है. व्यापारियों के लिए निराशा का दिन हो सकता है. जल्दी लाभ कमाने के चक्कर में गलत तरीके न अपनाएं. निजी समस्याओं का समाधान होगा. 
उपाय - गणेश जी की पूजा कीजिए.

मूलांक 6  
आज किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रहें.वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो थोड़ी परिपक्वता और गंभीरता दिखाएं. काम में वृद्धि के आसार हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार की आशंका है. 
उपाय- हनुमान पर लाल पुष्प अर्पित कीजिए.

मूलांक 7 
दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्त रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी. फाइनेंस से जुड़े मामलों में सावधानी रखें.
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना कीजिए.

मूलांक 8 
आप घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उपहार का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने टारगेट पर फोकस करना होगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं.
उपाय- सरसों के तेल का एक दीपक जलायें.

मूलांक 9 
आज आपको अपने विचारों में परिवर्तन नजर आएगा. उत्साहपूर्वक योजनाओं को पूरा करेंगे. पुराने निवेशों से अच्छे रिटर्न्स मिलने की संभावना है. 
उपाय - लाल कलावा धारण करें.