मेष राशि के लोग जहां एक ओर उथल-पुथल मचाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर मुश्किल समय में हमेशा साथ देने वाले बन सकते हैं. अगर आप कभी किसी मेष राशि वाले के साथ रह चुके हैं, तो आपने खुद को एक ऐसे 24x7 मोटिवेशनल बूट कैंप में पाया होगा, जिसमें न तो कोई आराम होता है और न ही शांति होती है. उनके साथ रहना कभी-कभी बोरिंग लग सकता है, लेकिन जब जिंदगी में कोई मुश्किल आती है, तब यही लोग सबसे आगे आपके साथ खड़े होते हैं.
मेष राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है जो उन्हें तेज, आक्रामक और हमेशा एक्टिव बनाये रखता है. इसी वजह से वे बिना कोई दस्तक दिए आपके कमरे में आ जाते हैं, सिंक में पड़े बर्तन भी छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें अचानक कोई बिजनेस आइडिया आया होता है और अगर आप उनसे थोड़ी शांति मांगेंगे तो वे आपको मजबूत कैसे बनें? वाली यूट्यूब प्लेलिस्ट थमा देते हैं. यह सब उनके एक्टिव और एनेर्जिटिक स्वभाव को दिखाता है, जो कभी-कभी रूममेट के लिए झेलना मुश्किल हो सकता है.
लेकिन इन्हीं गुणों की वजह से वे एक आइडियल लाइफ कोच बनते हैं. जब आप अपनी नौकरी से परेशान होते हैं और छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे होते, तब एक मेष राशि वाला अच्छा दोस्त आपके लिए न केवल रिजाइन ड्राफ्ट तैयार कर देगा, बल्कि बैकअप प्लान और मोटिवेशनल वीडियो भी भेज देगा.
मेष राशि के लोग आपको ज्यादा सोचने नहीं देते, वे सीधा समाधान की ओर ले जाते हैं. वे सच्चे होते हैं, सामने से बात करते हैं और आपकी काबिलियत पर आपसे भी ज्यादा भरोसा करते हैं. अगर आप खुद को कमजोर महसूस कर रहे हो तो वही आपको ताकतवर बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
हां, वे शायद दूध या सब्जी लाना भूल जाएं, लेकिन अगर आप किसी परेशानी में फंसे हैं, तो मेष राशि वाले ही आपको उससे निकाल सकते हैं, तो अगली बार जब आप किसी मेष राशि वाले से मिलें, तो शांति की उम्मीद भले न रखें, लेकिन अगर ज़िंदगी में राह चाहिए तो उनसे बेहतर साथी शायद ही कोई होगा.