menu-icon
India Daily

नागा साधुओं के 13 अखाड़े: जहां तैयार होतें हैं सनातन के रक्षक, यहां देखें पूरी डिटेल

भारत में नागा साधुओं के कुल 13 अखाड़े हैं, जहां पर नागा साधुओं को तैयार किया जाता है. ये नागा सनातन धर्म के सिपाही होते हैं, जिनको शास्त्रों के साथ ही शस्त्र की भी शिक्षा दी जाती है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Naga Sadhu
Courtesy: x

Naga Sadhu Akhara: नागा साधुओं की दुनिया में रहस्य और तपस्या की गहरी छाया है. ये साधु विशेष रूप से अपनी कठिन साधना, तप, और साधना के लिए प्रसिद्ध होते हैं. नागा साधुओं का मुख्य उद्देश्य आत्म-ज्ञान प्राप्ति और भगवान के साथ एकता स्थापित करना होता है. यह रास्ता कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें साधक को कई वर्षों तक बिना किसी भौतिक सुख-साधनों के रहते हुए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ बनाना होता है. इस उद्देश्य के लिए वे विभिन्न अखाड़ों में अपनी साधना करते हैं.

भारत में 13 प्रमुख अखाड़े हैं, जिनमें से 7 शैव, 3 वैष्णव और 3 उदासीन अखाड़े हैं. ये अखाड़े नागा साधुओं के साधना स्थल होते हैं. शैव अखाड़ों में साधु शिव की उपासना करते हैं, जबकि वैष्णव अखाड़े भगवान विष्णु के भक्त होते हैं. उदासीन अखाड़े उन साधुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो किसी विशेष देवता के प्रति समर्पित नहीं होते, बल्कि वे पूरे ब्रह्मांड को अपना परमात्मा मानते हैं.

नागा साधुओं के प्रमुख अखाड़े

इन 13 प्रमुख अखाड़ों में से कुछ बहुत प्रसिद्ध हैं. निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, महानिर्वाण अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, पंचाग्नि अखाड़ा, नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा, वैष्णव अखाड़ा, उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा, उदासीन नया अखाड़ा, निर्मल पंचायती अखाड़ा और निर्मोही अखाड़ा सभी अपने-अपने विशेष महत्व के लिए जाने जाते हैं. 

अखाड़ों में तैयार होते हैं नागा

नागा साधु बनने की प्रक्रिया बेहद कठोर और चुनौतीपूर्ण होती है. साधु बनने के लिए, एक व्यक्ति को पहले एक गुरु से दीक्षा प्राप्त करनी होती है और उसके बाद उसे कठोर तपस्या और साधना के लिए तैयार किया जाता है. नागा साधु बनने के लिए शरीर को तप में झोंकना पड़ता है, जैसे कि नंगे शरीर में रहना, अग्नि के पास बैठना और कई दिनों तक उपवास रखना. इस यात्रा में व्यक्ति केवल आत्मा की शुद्धि और परमात्मा के साथ एकता की प्राप्ति के लिए समर्पित होता है.

नागा साधुओं की कठिन परीक्षा

नागा साधुओं का जीवन एक प्रेरणा है, जिसमें त्याग, तपस्या और आत्मा के शुद्धिकरण का अद्वितीय रूप देखने को मिलता है. इस दौरान कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है.