India Daily Webstory

मांस खाने वाला शेर क्यों खाता है घास?


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/07/18 19:32:35 IST

मांसाहारी जानवर है शेर

    शेर एक मांसाहारी जानवर है. वह अन्य जानवरों का मांस खाकर अपना पेट भरता है.

India Daily

करता है शिकार

    अपना पेट भरने के लिए शेर कई तरह के जानवरों का शिकार करता है. कभी-कभी उसे भूखा ही सोना पड़ता है.

India Daily

शेर कितना मांस खाता है?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शेर एक दिन में औसतन 10 से 14 किलो मांस खाता है.

India Daily

घास का सेवन

    मांस खाने वाला शेर घास भी खाता है. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

India Daily

कच्चा मांस नुकसानदायक

    कच्चा मांस खाने से पेट में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है.

India Daily

इसलिए खाता है घास

    घास खाने से पेट में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. इसीलिए शेर अपने आपको स्वस्थय रखने के लिए घास खाता है.

India Daily

पेट की सफाई में सहायक

    पेट को साफ करने मे घास सहायक होती है. इसीलिए शेर घास खाकर अपना पेट साफ करता है.

India Daily

पाचन तंत्र होता है मजबूत

    शध में कहा गया है कि घास से पाचन क्रिया मजबूत होती है. शायद इसी वजह से शेर अपनी डाइजेशन शक्ति बढ़ाने के लिए घास खाता है.

India Daily
More Stories