India Daily Webstory

बर्खास्तगी के बाद क्या बोले Open AI के पूर्व CEO Sam Altman?


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/11/18 11:37:39 IST

    इस खबर ने टेक जगत को हिला कर रख दिया. ये खबर मीडिया संस्थानों की होमपेज की खबर बन गई.

India Daily

    टेक की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोग हैरान थे. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर सैम को निकाला गया.

India Daily

    CEO Sam Altman के बाद OpenAi के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें पता ही नहीं कि सैम को बोर्ड ने क्यों निकाला?

India Daily

    वहीं,  बर्खास्तगी के बाद Sam Altman ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 3 ट्वीट किए.

India Daily

    उन्होंने लिखा कि OpenAi में बिताया गया समय लाजवाब था. टैलेंटेड लोगों के साथ काम करके मजा आया. कहने के लिए बहुत कुछ है कि इसके बाद क्या होगा.

India Daily

    उन्होंने कहा कि आज के दिन का अनुभव बहुत ही अजीबो गरीब रहा.  

India Daily

    उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा कि OpenAi के बोर्ड मेंबरों को मेरे शेयर लेने के लिए मेरे पीछे आना चाहिए. 

India Daily

    सोशल मीडिया में छाया ChatGPT, CEO सैम ऑल्टमैन के बाद अब प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी छोड़ा पद.

India Daily
More Stories