इस खबर ने टेक जगत को हिला कर रख दिया. ये खबर मीडिया संस्थानों की होमपेज की खबर बन गई.
टेक की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोग हैरान थे. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर सैम को निकाला गया.
CEO Sam Altman के बाद OpenAi के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें पता ही नहीं कि सैम को बोर्ड ने क्यों निकाला?
वहीं, बर्खास्तगी के बाद Sam Altman ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 3 ट्वीट किए.
उन्होंने लिखा कि OpenAi में बिताया गया समय लाजवाब था. टैलेंटेड लोगों के साथ काम करके मजा आया. कहने के लिए बहुत कुछ है कि इसके बाद क्या होगा.
उन्होंने कहा कि आज के दिन का अनुभव बहुत ही अजीबो गरीब रहा.
उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा कि OpenAi के बोर्ड मेंबरों को मेरे शेयर लेने के लिए मेरे पीछे आना चाहिए.
सोशल मीडिया में छाया ChatGPT, CEO सैम ऑल्टमैन के बाद अब प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी छोड़ा पद.