इस ग्रह का एक साल पृथ्वी के 84 सालों के बराबर


आठ ग्रह

    हमारे सोलर सिस्टम में कुल 8 ग्रह हैं. पहले इनकी संख्या 9 थी. 2006 में प्लूटो को बौने ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया था.

सूर्य का चक्कर

    सभी ग्रह अपनी धुरी पर सूर्य का चक्कर लगाते हैं.

पृथ्वी का चक्कर

    हमारी पृथ्वी सूरज का एक चक्कर 1 साल में पूरा करती है.

कितने दिनों का साल

    हमारे पृथ्वी पर 365 दिनों का एक साल होता है. जब फरवरी 29 दिनों की होती है तो यह 366 दिनों का होता है.

लंबा वर्ष

    अलग-अलग ग्रहों के साल पृथ्वी के 1 साल से बहुत लंबे होते हैं.

पृथ्वी और यूरेनस

    सौर मंडल में यूरेनस नाम का एक ग्रह है. इसका 1 साल हमारे पृथ्वी के 84 सालों के बराबर होता है.

यूरेनस का एक साल

    यूरेनस का एक साल हमारे पृथ्वी के 30,687 दिनों के बराबर होता है

सूरज का चक्कर

    यूरेनस सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में 84 साल का समय लगाता है.

सतह पर बर्फ

    वैज्ञानिकों का मानना है कि यूरेनस ग्रह की अधिकतर जगहों पर हल्की पिघली बर्फ मौजूद है.

View More Web Stories