हो जाएं तैयार! 20 साल बाद आ रहा है TATA का IPO
टाटा ग्रुप की इस कंपनी का है आईपीओ
टाटा ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आने वाला है. इसमें अमेरिका के कई जाने-माने इनवेस्टर्स पैसा लगाने जा रहे हैं.
Credit: ________________________
अमेरिका के दिग्गज इंवेस्टर्स कर सकते हैं निवेश
जानकारों की मानें तो मोर्गन स्टेनली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और ब्लैकरॉक व कुछ हेज फंड आदि दिग्गजों ने इसमें इंवेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है.
Credit: ________________________
इतना कर सकते हैं निवेश
ये फंड्स 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर कंपनी में निवेश कर सकते हैं.
Credit: ________________________
इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है कंपनी
टाटा की यह कंपनी ऑटो और एयरोस्पेस कंपनियों को इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है.
Credit: ________________________
आईपीओ का यह होगा आकार
इस आईपीओ का आकार 35 से 37.5 करोड़ डॉलर तक का हो सकता है.
Credit: ________________________
इतने वैल्यूएशन पर हो रही है बातचीत
निवेश के लिए 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर बातचीत चल रही है. यह पिछले महीने के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है.
Credit: ________________________
अनलिस्टेड शेयर्स की बढ़ी डिमांड
आईपीओ की सुगबुगाहट के साथ ही ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के अनलिस्टेड शेयर्स की डिमांड बढ़ गई है.
Credit: ________________________
9 महीने में बढ़ा 15 प्रतिशत रेवेन्यू
दिसंबर 2022 तक नौ महीने की अवधि में कंपनी का रेवन्यू 15 प्रतिशत बढ़कर 3052 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Credit: ________________________
View More Web Stories