
रॉकेट से भी तेज उड़े तार बनाने वाली इस कंपनी के शेयर, भर दी निवेशकों की झोली
India Daily Live
2024/05/24 17:27:18 IST

भारतीय शेयर बाजार
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.
Credit: Social Media
सेंसेक्स
सेंसेक्स 7.6 अंक लुढ़ककर 75410 तो निफ्टी फिफ्टी 10.55 अंक लुढ़ककर 22957 के स्तर पर बंद हुए.
Credit: Social Media
तार बनाने वाली कंपनी
आज तार बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई.
Credit: Social Media
12.21 फीसदी बढ़ें शेयर
इस कंपनी के शेयर आज 12.21 फीसदी बढ़कर 1283.75 के स्तर पर बंद हुए.
Credit: Social Media
ऑलटाइम हाई पर शेयर
आज इस कंपनी के शेयर अपने ऑलटाइम हाई 1,361 रुपये के स्तर तक गए थे.
Credit: Social Media
6 महीने में कितना रिटर्न
पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों में 35.44 फीसदी की उछाल देखी गई है.
Credit: Social Media
एक साल में दिया 52% का रिटर्न
वहीं, पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 52.64 फीसदी की बढ़त देखी गई.
Credit: Social Media
फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड
इस तार बनाने वाली कंपनी का नाम Finolex Cables Ltd है.
Credit: Social Media
भर गई निवेशकों की झोली
इस कंपनी ने अपने निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है.
Credit: Social Media