10 साल में दोगुने से ज्यादा बढ़ा, डिफेंस पर कितना खर्च करता है भारत?
India Daily Live
2024/07/22 13:40:55 IST
आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सितारमण 23 जुलाई आम बजट पेश करेंगी. इस दौरान रक्षा बजट भी पेश किया जाएगा.
Credit: Social mediaसैन्य बजट
सैन्य बजट भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आवंटित धनराशि है, जो कर्मचारियों के वेतन, ट्रेनिंग, हथियार जैसे काम में लगाया जाता है.
Credit: Social media 2023 में 5.94 लाख करोड़ का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को रक्षा मंत्रालय के लिए 5.94 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी.
Credit: Social mediaहर साल हो रही वृद्धि
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले वर्ष के आवंटन की तुलना में इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Credit: Social mediaभारतीय वायु सेना
भारतीय वायु सेना के लिए 57,137 करोड़ रुपये का आवंटन.
Credit: Social mediaभारतीय सेना
भारतीय सेना के लिए 37,241 करोड़ रुपये (14.25 प्रतिशत वृद्धि) का आवंटन.
Credit: Social mediaभारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना के लिए 52,804 करोड़ रुपये (10.64 प्रतिशत वृद्धि) का आवंटन.
Credit: Social media