हालांकि, बिना किसी वजह के इसे खींचना भारी भी पड़ सकता है. इतना तो शायद सभी लोग जानते ही होंगे.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि चेन सिस्टम में आखिर ऐसा क्या होता है कि चेन खींचते ही ट्रेन रुक जाती है.
ट्रेन की डिब्बों में लगी अलार्म चेन का संबंध ब्रेक पाइप से होता है और जब यह खींची जाती है, तो ब्रेक पाइप से हवा का प्रेशर बाहर निकलता है और ट्रेन में ब्रेक लगने शुरू हो जाते हैं.
पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस डिब्बे से चेन खींची गई है. ट्रेन की जिस बोगी से चेन खींची जाती है, वहां से एयर प्रेशर लीक होने की जोर से आवाज आती है.
इस आवाज के द्वारा ही भारतीय रेलवे पुलिस फोर्स उस बोगी तक पहुंच जाती है. फिर वहां मौजूद यात्रियों की मदद से चेन खींचने वाले को पकड़ लेती है.
यह ब्रेक सिस्टम पर भी निर्भर करता है. वेक्यूम ब्रेक ट्रेन में चेन खींचने पर डब्बे के ऊपर वाले कोने में एक वाल्व घूम जाता है.
जिसे देखकर भी पुलिस को कोच का पता चल जाता है, और वह समय पर पहुंचकर चेन खींचने वाले को धर दबोचती है.