PPF-SCSC में पैसा जमा करने वालों की लगी लॉटरी
समय में बढ़ोतरी
बचत योजना के तहत खाता खोलने के लिए दिए जाने वाले समय में बढ़ोतरी की गई है.
Credit: __________________
बचत योजना
वर्तमान में अगर कोई भी कर्मचारी रिटायर होता है तो उसे 1 महीने के भीतर बचत योजना का लाभ उठाने के लिए खाता खोलना होता है.
Credit: __________________
समय अवधि बढ़ी
लेकिन सरकार ने इस समय अवधि को बढ़ाकर 3 महीने कर दिया है.
Credit: __________________
यानी अब सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अपना अकाउंट 3 महीने के भीतर खोल सकते हैं.
Credit: __________________
SCSS यानी सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत कम से कम 1 हजार और अधिक से अधिक 30 लाख रुपए तक का अकाउंट खोला जाता है.
Credit: __________________
इस अकाउंट पर सरकार वरिष्ट नागरिकों को 8.2 प्रतिशत ब्याज दर देती है. हर तिमाही सरकार इन दरों में बदलाव भी करती रहती है.
Credit: __________________
View More Web Stories