सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने जहां महंगा और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा. शादी-ब्याह के सीजन में सोने महंगा होने खरीदार मायूस तो चांदी की कीमत में लगातार गिरावट से खरीदार खुश नजर आ रहे हैं.
Credit: IDL
62,224 रुपये के स्तर पर सोना
सोमवार को 24 कैरेट सोना 216 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 62,224 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: IDL
शुक्रवार को सस्ता हुआ था सोना
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ था. शुक्रवार को सोना 147 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से लुढ़क कर 62,008 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.
Credit: IDL
69,449 रुपये प्रति किलो चांदी
सोमवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा. सोमवार को चांदी 204 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 69,449 रुपये के स्तर पर बंद हुई.
Credit: IDL
शुक्रवार को भी चांदी की चमक हुई थी फिकी
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने की तरह चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को चांदी 743 रु.की नरमी के साथ 69,653 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
Credit: IDL
24 Carat Gold Rate
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 216 रु. महंगा होकर 62,224 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: IDL
23 Carat Gold Rate
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 215 रु. तेजी के साथ 61,975 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
Credit: IDL
22 Carat Gold Rate
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 198 रु. उछलकर 56,997 रुपये के स्तर पर रहा.
Credit: IDL
18 Carat Gold Rate
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 162 रु. की मजबूती के साथ 46,668 रुपये के स्तर पर रहा.
Credit: IDL
14 Carat Gold Rate
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 126 रु. की उछाल के साथ 36,401 रुपये के स्तर पर रहा.