India Daily Webstory

सर्दियों में रम को इस खास टिप्स के साथ पीने से मिलेगा लाभ


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2023/11/30 20:57:31 IST
अल्कोहल

अल्कोहल

    सर्दी के मौसम में लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए अल्कोहल का सेवन हैं.

India Daily
रम

रम

    वहीं खासतौर पर ठंडे प्रदेश के लोग सर्दी के मौसम में रम पीना काफी पंसद करते हैं.

India Daily
नुकसान

नुकसान

    रम के बारे में बताया जाता है कि इसका सीमित मात्रा में सेवन फायदेमंद रहता है. वहीं ज्यादा मात्रा में रम पीने से फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है.

India Daily
1 से 2 पेग

1 से 2 पेग

    सर्दियों में रम को 30 से 45 मिलीलीटर या 1 से 2 पेग से ज्यादा पीने से बचना चाहिए.

India Daily
सामान्य तापमान

सामान्य तापमान

    सर्दियों में रम को सामान्य तापमान करके ही पीएं. उसमें बर्फ का टुकड़ा न डालें अन्यथा आपको सर्दी-जुकाम जैसी समस्या हो सकती है.

India Daily
हैंगओवर

हैंगओवर

    रम को खाली पेट पीने से बचना चाहिए. खाली पेट रम पीने से नशा ज्यादा होने लगता है और हैंगओवर की समस्या भी हो सकती है.

India Daily
लिवर

लिवर

    इससे लिवर को भी नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि खाली पेट रम सीधे लीवर में ही पहुंचता है. इससे उल्टी-दस्त जैसी समस्या भी हो सकती है.

India Daily
More Stories