India Daily Webstory

EPFO ने करोड़ों लोगों को दिया तोहफा, अब बिना चेक अपलोड किए और कंपनी की हां के बिना ही निकाल पाएंगे पैसे


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2025/04/03 15:49:46 IST
PF

सरकार ने किए सुधार

    केंद्र सरकार ने गुरुवार को EPFO में दो बड़े सुधार किए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
PF

होगा फायदा

    इन दो बड़े सुधारों से ईपीएफओ के मेंबर्स को बड़ा फायदा होने वाला है.

India Daily
Credit: Social Media
PF withdraw

पैसा निकालना होगा आसान

    केंद्र सरकार के इन सुधारों के बाद अब PF का पैसा निकालना आसान हो गया है.

India Daily
Credit: Social Media
EPFO

कौन से सुधार हुए?

    आइए जानते हैं कि सरकार ने PF का पैसा निकालने के लिए कौन से सुधार किए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Money

नहीं अपलोड करना होगा चेक

    सरकार ने दो बड़े सुधार किए हैं. पहला सुधार यह है कि अब PF क्लेम करने के लिए बैंक की पासबुक या फिर चेक की फोटो अपलोड करना अनिवार्य नहीं है.

India Daily
Credit: Social Media
Money

चेक अपलोड करना था जरूरी

    अभी तक पीएफ क्लेम करने के लिए चेक की फोटो अपलोड करना अनिवार्य था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. यह पहले से ही कुछ उपभोक्ताओं पर लागू था लेकिन अब इसे सबके लिए कर दिया गया है.

India Daily
Credit: Social Media
PF

1.7 करोड़ पहले ही उठा चुके हैं लाभ

    सरकार ने इसे 28 मई 2024 को लॉन्च किया था. और इससे पहले ही 1.7 करोड़ लोग फायदा ले चुके हैं. हालांकि, अब इसे सभी के लिए लागू कर दिया है.

India Daily
Credit: Social Media
Money

आसानी से निकलेगा पैसा

    इन दो सुधारों के बाद अब आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories