India Daily Webstory

इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेट


Manish Pandey
Manish Pandey
2023/07/03 20:51:14 IST

इंटरनेट की स्पीड

    हर देश में इंटरनेट प्रोवाइडर होते हैं. विश्व के अलग-अलग कोने में इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग होती है.

India Daily

इंटरनेट की पहुंच

    आज से 2 दशक पहले इंटरनेट आम लोगों की पहुंच से दूर था. आज विश्व के अनेकों देशों में इंटरनेट की पहुंच है.

India Daily

इंटरनेट की कीमत

    अलग-अलग देशों में इंटरनेट की दरों में काफी अंतर है. कहीं इंटरनेट बहुत महंगा है तो कहीं बहुत सस्ता.

India Daily

इजराइल

    इजराइल में इंटरेनट बेहद सस्ता है. यहां 1GB डाटा की कीमत 3.20 रुपए है.

India Daily

इटली

    इटली में 95 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास 5जी इंटरनेट सेवा की पहुंच है. यहा 1GB डाटा की कीमत 9.89 रुपए है.

India Daily

सैन मैरिनो

    इस यूरोपीय देश में 1GB डाटा की कीमत 11.53 रुपए है. इंटरनेट की कीमत के मामले में यह तीसरे नंबर पर है.

India Daily

फिजी

    इंटरनेट की सबसे सस्ती कीमतों के मामले में फिजी चौथे स्थान पर है. यहां 12.36 रुपए में 1GB डाटा मिलता है.

India Daily

भारत

    भारत में 1GB डाटा की कीमत 15 रुपए है. हमारे देश में मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने वालों की संख्या अधिक है.

India Daily
More Stories