इस कंपनी के IPO ने मचा दी धूम, इस शख्स को रातों रात अरबपति बनाया


Purushottam Kumar
2023/11/13 09:51:54 IST

    IPO में हुई इस धमाकेदार एंट्री के बाद देश को एक नया अरबपति मिला है.

    अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए बिजनेसमैन बने प्रदीप राठौड़.

    प्रदीप राठौड़ को कैसरोल किंग के नाम से जाना जाता है.

    शुक्रवार को सेलो वर्ल्ड का शेयर 788.40 रुपए पर बंद हुआ.

    सेलो वर्ल्ड की बाजार वैल्यू 16732.29 करोड़ रुपये हो गई है.

    सेलो वर्ल्ड की 78 फीसदी हिस्सेदारी प्रदीप राठौड़ और उनके परिवार के पास है.

    इस कंपनी ने 617 से 648 रुपये के भाव पर आईपीओ लाया था जिसे बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

    इस कंपनी के IPO को बेहतर रिस्पॉन्स मिलने के बाद यह 39 गुना सब्सक्राइब हो गया.

    प्रदीप राठौड़ के पिता घिसुलाल राठौड़ ने साल 1967 में सेलो वर्ल्ड की नींव रखी थी.

More Stories