कौन हैं नोएडा की नई DM मेधा रूपम, जिनके नाम की चारों तरफ है धूम?
Reepu Kumari
2025/08/01 15:32:48 IST
नोएडा की पहली महिला डीएम बनीं मेधा
गौतमबुद्ध नगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने जिलाधिकारी की कमान संभाली है, और वो हैं मेधा रूपम – 2014 बैच की आईएएस अधिकारी.
Credit: instagramआगरा में जन्म, केरल में पढ़ाई
मेधा का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ और उनकी स्कूली शिक्षा केरल में हुई, जिससे उन्हें एक विविधतापूर्ण सांस्कृतिक अनुभव मिला.
Credit: instagramदिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट
मेधा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज (DU) से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जो देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है.
Credit: instagramUPSC में हासिल की 10वीं रैंक
2014 में UPSC की परीक्षा में मेधा ने ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल कर यह सिद्ध किया कि वो सिर्फ काबिल नहीं, बल्कि असाधारण हैं.
Credit: instagramराष्ट्रीय स्तर की शूटर
मेधा एक ट्रेंड राइफल शूटर हैं और केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
Credit: instagramएक प्रेरणादायी अधिकारी
बरेली से शुरुआत कर मेधा ने हापुड़, कासगंज और मेरठ जैसे जिलों में अहम जिम्मेदारियाँ संभाली हैं और जनता के बीच लोकप्रिय रही हैं.
Credit: instagramग्रेटर नोएडा में की प्रभावशाली सेवा
फरवरी 2023 से जून 2024 तक वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एडिशनल सीईओ रहीं और जलभराव जैसी समस्याओं पर खुद फील्ड में जाकर काम किया.
Credit: instagramमेधा के पिता हैं CEC
उनके पिता ज्ञानेश कुमार वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं और खुद भी एक पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.
Credit: Pinterestपति भी हैं आईएएस अधिकारी
मेधा के पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में सहारनपुर में सेवा दे रहे हैं – एक सशक्त प्रशासनिक जोड़ी.
Credit: Pinterest