
कौन हैं भानु पनिया, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली में 15 सिक्स ठोककर जड़ा शतक
Gyanendra Tiwari
2024/12/05 13:21:24 IST

बड़ोदरा ने रचा इतिहास
सैयद मुश्ताक अली में बड़ोदरा ने सिक्किम के खिलाफ इतिहास रच दिया
Credit: Social Media
टी20I का सबसे बड़ा इतिहास
कृणाल पांड्या की टीम ने सिक्किम के खिलाफ T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
Credit: Social Media
349 रन का स्कोर
बड़ोदरा ने सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
Credit: Social Media
भानु पनिया की शतकीय पारी
बड़ोदरा की ओर से भानु पनिया ने नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सिक्किम के गेंदबाजों को खूब छकाया
Credit: Social Media
लगाए 15 छक्के
भानु पनिया ने 15 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 134 रनों की पारी खेली.
Credit: Social Media
राजस्थान के हैं भानु पनिया
भानु पनिया मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 सितंबर 1996 को जोधपुर में हुआ था.
Credit: Social Media
2020 में किया था डेब्यू
भानु पनिया ने 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ोदरा की ओर से डेब्यू किया था.
Credit: Social Media
263 रनों से जीती बड़ोदरा
भानु पनिया की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 5 दिसंबर को हुए इस मुकाबले में बड़ोदरा ने 263 रनों से सिक्किम को मात दी.
Credit: Social Media
3 अन्य बल्लेबाजों ने लगाया शतक
भानु पनिया के अलावा बड़ोदरा के 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली.
Credit: Social Media