India Daily Webstory

जब पेशावर में चला बाइचुंग भूटिया का जादू, कोच को आ गई बंटवारे की याद


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2023/12/14 22:56:04 IST
बाइचुंग भूटिया की जन्मदिन

बाइचुंग भूटिया की जन्मदिन

    भारतीय फुटबॉल टीम के महान खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बाइचुंग भूटिया का जन्म 15 दिसंबर 1976 को सिक्किम के तिनकीतम नामक गांव में हुआ था.

India Daily
 फुटबॉल जगत के पोस्टर बॉय

फुटबॉल जगत के पोस्टर बॉय

    बाइचुंग भूटिया भारतीय फुटबॉल जगत के पोस्टर बॉय हैं. भूटिया ने भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दिलाई.

India Daily
पेशावर में चला जादू

पेशावर में चला जादू

    साल 1995 में पेशावर के स्टेडियम में बाइचुग भूटिया का नाम गूंजा था. भूटिया का जादू था जिसने पाकिस्तानी फैंस तक को भी उनका मुरीद बना दिया.

India Daily
प्री-ओलिंपिक मैच

प्री-ओलिंपिक मैच

    1995 में भारत प्री-ओलिंपिक मैच खेलने पेशावर गया था. मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था. उसी समय बाइचुंग ने हवा में आती गेंद को अपनी छाती पर लिया और उसे घूमकर नेट में डाल दिया.

India Daily
पूरा स्टेडियम शांत हो गया

पूरा स्टेडियम शांत हो गया

    इस गेंद को देखकर स्टेडियम में मौजूद सारे दर्शक शांत हो गए. हालांकि कुछ देर के बाद इस शानदार गोल के लिए तालियां बजाने लगे.

India Daily
कोच को आई बंटवारे की याद

कोच को आई बंटवारे की याद

    ये नजारा देखकर भारतीय टीम के कोच रुसतम अकरामोव भी काफी हैरान थे. उन्होंने इस गोल के बारे में कहा था, ‘बंटवारे के बाद पाकिस्तान में बसे फैंस भी इस गोल से प्रभावित थे. यह बाइचुंग का जादू था’

India Daily
 2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट

2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट

    बाईचुंग भूटिया ने 24 अगस्त 2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया. फुटबॉल के बाद वह राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं.

India Daily
More Stories