
विराट कोहली की कप्तानी में इन बल्लेबाजों के रहे ठाठ
Gyanendra Sharma
2025/05/13 16:00:20 IST

विराट का संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेंट में खेलते दिखेंगे.
Credit: Social Media 
कोहली की कप्तानी
विराट कोहली की कप्तानी में कई इंडियन बैटर का प्रफॉर्मेंस शानदार रहा.
Credit: Social Media 
विराट कोहली
विराट कोहली ने बतौर कप्तान खेलते हुए 20 शतक लगाए और उनका औसत 54.80 का है.
Credit: Social Media 
चेतेश्वर पुजार
कोहली की कप्तानी में चेतेश्वर पुजार ने 12 शतक हैं. उन्होंने 43.97 की औसत से 4310 रन बनाए.
Credit: Social Media 
रहाणे
रहाणे ने कोहली की कप्तानी में 8 शतक लगाए. 36.97 की औसत से 3550 रन बनाए.
Credit: Social Media 
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कोहली की कप्तानी में 6 शतक ठोके हैं. 48.92 की औसत से 2397 रन बनाए.
Credit: Social Media 
केएल राहुल
केएल राहुल ने कोहली की कप्तानी में 7 शतक लगाए और उसनका औसत 35.15 का है.
Credit: Social Media