T20 World Cup: वो 7 शूरमा जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा रन
India Daily Live
2024/05/29 07:49:37 IST
टी20 विश्व कप 2024
1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है.
Credit: Twitterटीम इंडिया
अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है.
Credit: Twitterटॉप 7 बल्लेबाज
हम आपके लिए टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Credit: Twitter1. विराट कोहली (भारत)
इस दिग्गज ने 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं. वे 14 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitter2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
इस दिग्गज ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 फिफ्टी थीं.
Credit: Twitter3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
33 मैचों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाए थे, उनके बल्ले से 2 शतक और 7 फिफ्टी निकली थीं.
Credit: Twitter4. रोहित शर्मा (भारत)
इस दिग्गज ने 39 मैचों में 34.39 की एवरेज से 963 रन बनाए हैं. वे 9 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitter5. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
इस दिग्गज ने 35 मैचों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए थे, उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे.
Credit: Twitter6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के इस ओपनर ने 34 मैचों में 25.18 की औसत से 806 रन बनाए, जिनमें 6 फिफ्टी शामिल रहीं.
Credit: Twitter7. जोस बटलर (इंग्लैंड)
इस दिग्गज ने 27 मैचों में 42.05 की औसत से 799 रन किए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं.
Credit: Twitter