7 जुलाई को भारतीय क्रिकेट को वो रत्न मिला, जिसने देश को 3 वर्ल्ड कप दिलाए और हर क्रिकेट फैन के दिल में एक खास जगह बना ली.
Credit: Pinterest
44वां जन्मदिन
हम बात कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी की. उनके 44वें जन्मदिन पर जानिए धोनी के 10 ऐसे दिलचस्प किस्से जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
Credit: Pinterest
फुटबॉल था पहला प्यार
धोनी स्कूल में फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे. एक दिन स्पोर्ट्स टीचर ने कहा, 'क्रिकेट टीम को विकेटकीपर चाहिए, ट्राय करेगा?' बस, यहीं से क्रिकेट का सफर शुरू हुआ.
Credit: Pinterest
माही का पहले हीरो
धोनी बचपन में सचिन को देखकर क्रिकेट खेलते थे. उनके कमरे की दीवारों पर सचिन के पोस्टर लगे रहते थे. जब सचिन आउट हो जाते, तो धोनी टीवी बंद कर सो जाते थे.
Credit: Pinterest
रेलवे में टीटी की नौकरी
क्रिकेट में आने से पहले माही ने रेलवे में टिकट कलेक्टर (TT) की नौकरी की थी. लेकिन सपना बड़ा था, इसलिए नौकरी छोड़ दी और बन गए देश के सबसे सफल कप्तान.
Credit: Pinterest
लंबे बालों के दीवाने थे माही
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में रन आउट होने के बावजूद धोनी के लंबे बाल और दमदार अंदाज सबको भा गए. खुद परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी.
Credit: Pinterest
‘कैप्टन कूल’
जब टीम पर दबाव होता, तो धोनी सबसे शांत नजर आते. यही वजह है कि उन्हें ‘कैप्टन कूल’ कहा जाने लगा.
Credit: Pinterest
खुद से पहले टीम को रखा
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब सब ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तब धोनी चुपचाप पीछे खड़े थे. उनके लिए टीम पहले थी, खुद बाद में.
Credit: Pinterest
साइकल से पहुंचे थे स्टेडियम
एक बार ट्रैफिक जाम की वजह से धोनी बाइक नहीं ला सके, तो पास से एक साइकल ली और नैट प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंच गए.
Credit: Pinterest
नहीं देखती थीं माही के मैच
धोनी की मां उनका मैच नहीं देखती थीं, उन्हें डर लगता था कि बेटा कहीं आउट न हो जाए. वहीं, वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद भी धोनी ड्रेसिंग रूम में युवाओं को गाइड करते रहे. टीम के लिए हमेशा खड़े रहे.