India Daily Webstory

IPL 2024: 23 साल का बैटर बना 'रियल सिक्सर किंग', इस सीजन के टॉप 6 सिक्स हिटर


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/25 13:14:04 IST
आईपीएल 2024

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 73 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 6 ऐसे बटैर हैं, जिन्होंने खूब छक्के लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
टॉप 6 बैटर

टॉप 6 बैटर

    हम आपके लिए इस सीजन के टॉप 6 सिक्स हिटर की पूरी लिस्ट लाए हैं, जिसमें SRH के 2 बैटर हैं.

India Daily
Credit: Twitter
1. अभिषेक शर्मा (SRH)

1. अभिषेक शर्मा (SRH)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 15 मैचों में 482 रन बनाए, इस दौरान उनके बैट से 42 छक्के निकले.

India Daily
Credit: Twitter
2. विराट कोहली (RCB)

2. विराट कोहली (RCB)

    विराट कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए, इस दौरान 38 छक्के भी लगाए हैं.

India Daily
Credit: Twitter
3.  हेनरिक क्लासेन (SRH)

3. हेनरिक क्लासेन (SRH)

    इस बैटर ने 15 मैचों में 463 रन बनाए, जिसमें 38 सिक्स शामिल हैं.

India Daily
Credit: Twitter
4. निकोलस पूरन (LSG)

4. निकोलस पूरन (LSG)

    इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 499 रन बनाए और 36 छक्के लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
5. रियान पराग (RR)

5. रियान पराग (RR)

    दाएं हाथ के इस ओपनर ने 15 मैचों में 573 रन कूटे, इस दौरान 33 छक्के भी लगाए.

India Daily
Credit: Twitter
6. रजत पाटीदार (RCB)

6. रजत पाटीदार (RCB)

    दाएं हाथ के इस मिडिल ऑर्डर बैटर ने 15 मैचों में 395 रन बनाए और 33 सिक्स जमाए.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories