सर्दियों में गाजर से बने ये माउथवॉटरिंग डिश करें ट्राई, हर बाइट में आएगा मजा!
Princy Sharma
2024/11/26 14:38:29 IST
गाजर
गाजर, न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि बेहद पौष्टिक भी होती है. यह विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और इनका इस्तेमाल कई तरह के डिश में किया जाता है.चलिए जानते हैं कुछ रेसिपीज
Credit: Pinterestगाजर स्टिक्स और हुमस
गाजर को स्टिक्स में काटें और इसे हुमस डिप के साथ खाएं यह एक ताजगी से भरपूर और पौष्टिक नाश्ता है.
Credit: Pinterestगाजर सूप
पकी हुई गाजरों को अदरक और लहसुन के साथ ब्लेंड करें और एक मलाईदार और सूप बनाएं. यह ठंडी शामों के लिए परफेक्ट है.
Credit: Pinterestगाजर स्मूदी
आप चाहें तो स्मूदी में गाजर भी शामिल कर सकते हैं. यह विटामिन से भरपूर ताजगी देगा.केले और संतरे जैसे फलों के साथ मिलाकर स्वाद बढ़ा सकते हैं.
Credit: Pinterestगाजर और किशमिश सलाद
गाजर को घिसकर किशमिश, शहद और दालचीनी के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट और हेल्दी सलाद तैयार करें.
Credit: Pinterestरोस्टेड गाजर
गाजर के टुकड़ों को जैतून के तेल, नमक और मिर्च में डालकर ओवन में सेंकें, जब तक वे नरम न हो जाएं. रोस्टेड गाजर किसी भी भोजन के साथ शानदार साइड डिश बनाती हैं.
Credit: Pinterestगाजर पैनकेक
अपने पैनकेक बैटर में गाजर घिसकर डालें. इसे दही और शहद से सजा कर एक बेहतरीन नाश्ता बनाएं.
Credit: Pinterestगाजर स्टिर-फ्राई
अपनी पसंदीदा स्टिर-फ्राई रेसिपी में गाजर के टुकड़े डालें. इनकी स्वाभाविक मिठास सॉस और सब्ज़ियों के स्वाद को संतुलित करती है।
Credit: Pinterestगाजर राइस
गाजर को घिसकर पके हुए चावल में मिलाएं. जीरा और हल्दी जैसे मसाले डालकर स्वादिष्ट और रंगीन साइड डिश तैयार करें.
Credit: Pinterest