India Daily Webstory

सर्दियों में गाजर से बने ये माउथवॉटरिंग डिश करें ट्राई, हर बाइट में आएगा मजा!


Princy Sharma
Princy Sharma
2024/11/26 14:38:29 IST
गाजर

गाजर

    गाजर, न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि बेहद पौष्टिक भी होती है. यह विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और इनका इस्तेमाल कई तरह के डिश में किया जाता है.चलिए जानते हैं कुछ रेसिपीज

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर स्टिक्स और हुमस

गाजर स्टिक्स और हुमस

    गाजर को स्टिक्स में काटें और इसे हुमस डिप के साथ खाएं यह एक ताजगी से भरपूर और पौष्टिक नाश्ता है.

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर सूप

गाजर सूप

    पकी हुई गाजरों को अदरक और लहसुन के साथ ब्लेंड करें और एक मलाईदार और सूप बनाएं. यह ठंडी शामों के लिए परफेक्ट है.

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर स्मूदी

गाजर स्मूदी

    आप चाहें तो स्मूदी में गाजर भी शामिल कर सकते हैं. यह विटामिन से भरपूर ताजगी देगा.केले और संतरे जैसे फलों के साथ मिलाकर स्वाद बढ़ा सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर और किशमिश सलाद

गाजर और किशमिश सलाद

    गाजर को घिसकर किशमिश, शहद और दालचीनी के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट और हेल्दी सलाद तैयार करें.

India Daily
Credit: Pinterest
रोस्टेड गाजर

रोस्टेड गाजर

    गाजर के टुकड़ों को जैतून के तेल, नमक और मिर्च में डालकर ओवन में सेंकें, जब तक वे नरम न हो जाएं. रोस्टेड गाजर किसी भी भोजन के साथ शानदार साइड डिश बनाती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर पैनकेक

गाजर पैनकेक

    अपने पैनकेक बैटर में गाजर घिसकर डालें. इसे दही और शहद से सजा कर एक बेहतरीन नाश्ता बनाएं.

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर स्टिर-फ्राई

गाजर स्टिर-फ्राई

    अपनी पसंदीदा स्टिर-फ्राई रेसिपी में गाजर के टुकड़े डालें. इनकी स्वाभाविक मिठास सॉस और सब्ज़ियों के स्वाद को संतुलित करती है।

India Daily
Credit: Pinterest
गाजर राइस

गाजर राइस

    गाजर को घिसकर पके हुए चावल में मिलाएं. जीरा और हल्दी जैसे मसाले डालकर स्वादिष्ट और रंगीन साइड डिश तैयार करें.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories