'शेर पर सवार मां...', ये खास संदेश भेजकर अपनों को दें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


Princy Sharma
2025/09/21 16:29:43 IST

नवरात्रि

    नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को यहां से विशेज भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.

Credit: Pinterest

1

    हर दिन मां का आशीर्वाद आपके साथ रहे, हर पल जीवन में रोशनी बनी रहे. नवरात्रि आपके जीवन में खुशियां और सफलता लाए.

Credit: Pinterest

2

    'ओम सर्वमंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते' मां दुर्गा की कृपा से आपके जीवन के सारे कार्य सिद्ध हों.

Credit: Pinterest

3

    नवरात्रि के नौ दिनों में मां शक्ति आपके जीवन में ऊर्जा और उत्साह भर दें. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

4

    शेर पर सवार अंबे मां खुशियों का वरदान लेकर, हर घर में आएं और सुख-शांति फैलाएं. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

5

    मां दुर्गा का रूप अति सुंदर है, उनकी कृपा से आपका घर-आंगन खुशियों से महके. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

6

    भक्ति में ही सच्ची शक्ति है, मां के चरणों में शीश झुकाकर सब कुछ पा सकते हैं. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

8

    सारा संसार मां की शरण में है, हम भी उनके चरणों में नमन करते हैं. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

9

    मां दुर्गा 16 श्रृंगार कर आपके द्वार आएं, और आपके परिवार को सुख-समृद्धि दें. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest

10

    माता के भजन और जगराते से घर-आंगन गूंजे, नवरात्रि का पर्व सबके लिए शुभ हो. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Credit: Pinterest
More Stories