नोएडा के ये डांडिया नाइट्स ना करें मिस, मिलेगा फुल-ऑन एंटरटेनमेंट!
Princy Sharma
2025/09/22 13:00:39 IST
डांडिया नाइट्स
इस बार नोएडा की डांडिया नाइट्स सिर्फ डांस नहीं, बल्कि फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का तड़का लेकर आ रही हैं. तो देर मत करो इन 5 डांडिया नाइट्स में एक बार जरूर जाएं.
Credit: Pinterest डांडिया धमाल
27-28 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी केंद्र, सेक्टर 62, नोएडा में आयोजित 'डांडिया धमाल' में जरूर जाएं. यहां बड़े लेवल का आयोजन, हजारों लोग, धमाकेदार DJ और लाइव परफॉर्मेंस.
Credit: Pinterest डचमैन पोर्ट्ज - गरबा नाइट
चमैन पोर्ट्ज - गरबा नाइट, 27-28 सितंबर को चौथी मंजिल, स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल, सेक्टर 75, नोएडा में आयोजित किया जा रहा है. यहां की खासिय मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स, मॉल का वाइब और डांस का मजा है.
Credit: Pinterest रॉक एन ढोल शुभारंभ
27-28 सितंबर को गौर सिटी स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में भी डांडिया नाइट का आयोजन है. यहां ओपन ग्राउंड का धूमधड़ाका, ढोल की बीट्स और पूरे जोश वाली भीड़ मिलेगी.
Credit: Pinterest मोइरे कैफे लाउंज एंड बार
27-30 सितंबर को मोइरे कैफे लाउंज एंड बार, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, सेक्टर 38ए, नोएडा में भी डांडिया नाइट का आयोजन है.
Credit: Pinterest लिवरनासिया - डांडिया नाइट
26 सितंबर-1 अक्टूबर को आप लिवरनेसिया, गार्डन गैलेरिया मॉल, सेक्टर 38ए, नोएडा में भी डांडिया नाइट के मजे लेने जा सकते हैं.
Credit: Pinterest