इस नवरात्रि पाना चाहती हैं खास लुक? तो तान्या मित्तल से लें इंस्पिरेशन
Princy Sharma
2025/09/19 17:06:20 IST
तान्या मित्तल
अगर आप इस नवरात्रि ट्रेंडी साड़ी लुक पाना चाहते हैं तो तान्या मित्तल की इन आउटफिट्स को रिक्रिएट कर सकते हैं.
Credit: Pinterest बैंगनी जॉर्जेट साड़ी
एक स्टेटमेंट स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ तान्या मित्तल की पर्पल जॉर्जेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. उन्होंने कुंदन-स्टड वाले चोकर सेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Credit: Pinterest गुलाबी शिफॉन साड़ी
तान्या मित्तल ने गुलाबी शिफॉन साड़ी को डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है. इसके साथ उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स पेयर की है.
Credit: Pinterest ग्रीन सिल्क साड़ी
यू-नेक ब्लाउज के साथ रेशम की साड़ी आपको अपनी अलमारी में जोड़ने की जरूरत है. अगर आप इस त्योहार पर तान्या की तरह लुक कैरी करेंगे तो और भी सुंदर लगेंगी.
Credit: Pinterest पीली साड़ी
इस फोटो में तान्या ने प्लेन पीली साड़ी पहनी है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हरा हार कैरी किया है और साथ में ग्लोई मेकअप किया है.
Credit: Pinterest ब्लू सिल्क साड़ी
तान्या मित्तल ने डीप नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ एक नीले रेशम की साड़ी डिजाइन पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. त्योहार के लिए आप फिर से रिक्रिएट कर सकते हैं.
Credit: Pinterest