India Daily Webstory

ठंड में क्यों होती है हाथ-पैरों में सूजन, जानें कैसे होगा ठीक


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/21 12:09:48 IST
सूजन और लाल

सूजन और लाल

    कड़ाके की ठंड से लोगों के हाथ, पैर की अंगुलियों में सूजन और लाल, नीली पड़ने की समस्या बढ़ जाती है.

India Daily
ब्लड सर्कलेशन

ब्लड सर्कलेशन

    ठंडी हवा के कारण शरीर की नस सिकुड़ने लगती है. जिसका सबसे ज्यादा असर ब्लड सर्कलेशन पर पड़ता है.

India Daily
ब्लड क्लॉट

ब्लड क्लॉट

    हाथ-पैर में ब्लड क्लॉट होने लगता है और साथ ही सूजन आने लगती हैं.

India Daily
सूजन

सूजन

    यह सूजन एक वक्त के बाद इतनी ज्यादा बढ़ जाता है कि उंगलियां नीली और लाल पड़ने लगती है.

India Daily
क्या करे?

क्या करे?

    हालांकि एक्स्पर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में इस तरह की समस्या होना आम बात है लेकिन फिर भी अगर सूजन बढ़ जाए तो आपको डॉक्टर से दिखाना चाहिए

India Daily
ठंड से बचें

ठंड से बचें

    सूजन से बचने के लिए हाथ-पैर की उंगलियों को ठंड से बचाएं. आग सेंकने या हीटर में बैठने से भी शरीर का तापमान ठीक रह सकता है

India Daily
ज्यादा गर्म

ज्यादा गर्म

    लेकिन ध्यान रखें कि सीधे किसी गर्म चीज के संपर्क में न आएं. इससे सूजन की समस्या बढ़ सकती है.

India Daily
More Stories