दही या छाछ? सेहत के लिए दोनों में से क्या है सबसे बेहतर
Antima Pal
2025/08/27 19:42:23 IST
दही होती है काफी फायदेमंद
छाछ दही को फेंटकर और उसमें पानी मिलाकर बनाई जाती है.
Credit: social mediaपोषण से है भरपूर
दही पोषण से भरपूर होता है.
Credit: social mediaप्रोटीन और प्रोबायोटिक्स होते हैं मौजूद
इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
Credit: social mediaहड्डियों और दांत होते है मजबूत
दही हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है.
Credit: social mediaइम्यूनिटी होती है बूस्ट
रोजाना दही खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
Credit: social mediaगैस, एसिडिटी ठीक करने में छाछ है रामबाण
इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड पाचन सुधारता है और गैस, एसिडिटी से राहत देता है.
Credit: social mediaगर्मियों में शरीर को रखता है ठंडा
छाछ शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन देती है.
Credit: social mediaवेट लॉस करने के लिए है बेस्ट
यह लो-कैलोरी ड्रिंक है, जो वजन घटाने वालों के लिए बेस्ट है.
Credit: social mediaमौसम के हिसाब से है दोनों फायदेमंद
कुल मिलाकर दोनों ही मौसम के हिसाब से काफी फायदेमंद है.
Credit: social media