मई के महीने में दोगुनी खूबसूरत हो जाती है इन जगहों की सुंदरता


नैनीताल

    अगर आप मई में परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप नैनीताल जा सकते हैं. यहां पर नैनी झील, मॉल रोड आदि कई जगहें आपको घूमने लायक मिल जाएंगी.

Credit: unsplash

श्रीनगर

    श्रीनगर का मौसम मई के महीने में काफी सुहावना हो जाता है. आप यहां पर प्राणि उद्यान और खूबसूरत झीलों का संगम एक साथ देख सकते हैं.

Credit: unsplash

मसूरी

    परिवार संग घूमने के लिए यह हिल स्टेशन काफी बेहतरीन जगह है. यहां का मौसम हमेशा सदाबहार रहता है.

Credit: unsplash

शिमला

    हिमाचल प्रदेश के शिमला में आप कुफरी, मॉल रोड, जाखू मंदिर आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Credit: unsplash

हरिपुरधार हिल स्टेशन

    हरिपुरधार हिल स्टेशन काफी शानदार जगहों में से एक है. यहां पर आप ठंडे-ठंडे मौसम का आनंद ले सकते हैं.

Credit: unsplash

पचमढ़ी हिल्स

    मई और जून के महीने में आप मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल्स में घूमने जा सकते हैं.

Credit: unsplash

गुलमर्ग

    गुलमर्ग को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. यह जम्मू कश्मीर राज्य में है. यहां आपको सालभर बर्फ देखने को मिलेगी.

Credit: unsplash

शिलांग

    असम के शिलांग की सुंदरता मई के महीने में दोगुनी हो जाती है. इस कारण आप यहां पर घूमने जा सकते हैं.

Credit: unsplash

मुन्नार

    केरल के मुन्नार में भी आप घूमने जा सकते हैं. यहां पर आप चाय के बागानों का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप मई के महीने में घूमने आ सकते हैं.

Credit: unsplash
More Stories