शरीर पर कैसे असर दिखाती है वैक्सीन, कैसे बीमारी का होता है काम तमाम?


वैक्सीन

    दुनियाभर में कई गंभीर बीमारी को नष्ट करने के लिए कई तरह के वैक्सीन बने गए हैं.

Credit: Freepik

वैक्सीन है मददगार

    जानलेवा बीमारी और वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन हमेशा मददगार रही है.

Credit: Freepik

3 तरीके से लगाई जाती है वैक्सीन

    वैक्सीन 3 तरह से लगाए जाते हैं इंजेक्शन के जरिए, मुंह में दवाई की बूंदे डालकर और त्वचा में चीरा या खरोंच लगाकर

Credit: Freepik

वैक्सीन के प्रकार

    कुछ वैक्सीन ऐसे होते हैं जो एक बार लगाए जाते हैं तो कुछ समय के बाद कई बार लगवाने पड़ते हैं.

Credit: Freepik

कैसे काम करती है वैक्सीन ?

    लेकिन क्या आपको पता है कि शरीर पर वैक्सीन लगने के बाद वह बीमारी को किस तरह नष्ट करती है.

Credit: Freepik

एंटीबॉडी

    दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद शरीर एंटीबॉडी पैदा करने लगता है.

Credit: Freepik

वायरस को करता है नष्ट

    ये शरीर पर हमला करने वाले रोग के वायरस को नष्ट कर देते हैं.

Credit: Freepik

इम्यून सिस्टम

    इम्यून सिस्टम इन वायरस को याद रखता है.

Credit: Freepik

एंटीबॉडी करता है ये काम

    अगर कभी भी शरीर में वारस प्रवेश करता है तो एंटीबॉडी बीमार होने से पहले उसे खत्म कर देता है.

Credit: Freepik
More Stories