हीटवेव का सेहत पर क्या पड़ता है असर, बीमार हों तो कैसे रखें ख्याल?


हीटवेव

    गर्मी में हीट वेव का आना आम बात है.

Credit: Pinterest

हो सकते हैं बीमार

    हीटवेव के कारण मितली, उल्टी और यहां तक कि बेहोशी भी हो सकती है.

Credit: Pinterest

फॉलो करें टिप्स

    ऐसे में आप कुछ टिप्स फॉलो कर हीटवेव से बच सकते हैं

Credit: Pinterest

खूब पानी पीएं

    गर्मी के मौसम में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं ताकि आपका शरीर हाइड्रेट रखें.

Credit: Pinterest

सनग्लासेस पहनें

    दोपहर में घर से बाहर निकलते वक्त सनग्लासेस, छाता, स्कार्फ या टोपी जरूर कैरी करें.

Credit: Pinterest

एनर्जी ड्रिंक

    गर्मी के दौरान एनर्जी ड्रिंक जैसे की ORS, शिकंजी, नारियल पानी का सेवन करें.

Credit: Pinterest

रुटीन चेकअप करवाएं

    कोशिश करें कि गर्मी के मौसम में रुटीन चेकअप करवाएं ताकि बीमारी बढ़ने से पहले रोग का पता लग जाए

Credit: Pinterest

ऐसे रखें घर को रखा ठंडा

    काले पर्दे, पंखे और एसी के जरिए  घर को ठंडा रखें.

Credit: Pinterest

सही कपड़े पहने

    गर्मी में हल्के कपड़े पहने ताकि आसानी से पसीना सूख जाए और शरीर ठंडा रहे.

Credit: Pinterest
More Stories