India Daily Webstory

देसी वियाग्रा हैं ये 9 सुपर फूड्स, बढ़ा देंगे आपकी सेक्स ड्राइव


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/19 23:13:22 IST
एवोकाडो

एवोकाडो

    एवोकाडो पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाता है. इसमें जिंक भी पाया जाता है. इस कारण इससे टेस्टोस्टेरोन प्रोडक्शन बढ़ता है.

India Daily
Credit: pexels
कद्दू के बीज

कद्दू के बीज

    कद्दू के बीज में जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो सेक्स हार्मोन के स्तर को अच्छा करता है.

India Daily
Credit: pexels
तरबूज

तरबूज

    तरबूज में मौजूद साइट्रलिंग ब्लड सेल्स को रेस्ट देते हैं. ये आर्गिनिन पैदा करते हुए नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाते हैं. नाइट्रिक ऑक्साइड बेहतर सेक्स के लिए काफी आवश्यक है.

India Daily
Credit: pexels
अनार

अनार

    अगर आप रोज अनार खाते हैं तो इससे आपकी सेक्सुअल पावर काफी गुना बढ़ जाती है.

India Daily
Credit: pexels
डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट

    डार्क चॉकलेट मूड को बूस्ट करती है, जिससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की संभावना काफी कम रहती है.

India Daily
Credit: pexels
पालक

पालक

    पालक में मौजूद मैग्नीशियम सेक्सुअल पावर इनक्रीज करने में हेल्प करता है.

India Daily
Credit: pexels
 बादाम

बादाम

    बादाम में मौजूद विटामिन ई व्यक्ति की यौन इच्छा का बढ़ाता है. इससे स्पर्म काउंट भी अच्छा होता है.

India Daily
Credit: pexels
स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी

    इसमें भरपूर विटामिन सी होता है. इसको खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ती है.

India Daily
Credit: pexels
केसर

केसर

    केसर वाला दूध पीने से भी बेड टाइमिंग बढ़ती है. इससे एस्ट्रोजेन और सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ते हैं.

India Daily
Credit: pexels
More Stories