सिर्फ मोदक नहीं, गणपति बप्पा को लगाएं इन चीजों का भोग
Princy Sharma
2025/08/22 17:03:00 IST
गणेश चतुर्थी
इस साल 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सभी भक्त पूजा-अर्चना करने के साथ भगवान गणेश को भोग लगाते हैं.
Credit: Pinterestभोग
गणपति बप्पा को केवल मोदक ही नहीं बल्कि अलग-अलग चीजों के भोग लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.
Credit: Pinterestनारियल
नारियल को शुभ और पवित्र माना जाता है. इसे भगवान को अर्पित करने से समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति होती है. पूजा के दौरान नारियल को तोड़ा जाता है और फिर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है.
Credit: Pinterestरसकदम
वैसे तो यह बंगाल की फेमस मिठाई है, लेकिन अगर आप चाहें इसका भोग भगवान गणेश को चढ़ाया जा सकता है. इसकी ऊपरी सतह को खसखस से कोट किया जाता है.
Credit: Pinterestपानी
इसे जलार्पण या जल-भोग भी कहा जाता है. पानी का भोग भगवान को समर्पित करते समय यह माना जाता है कि भक्त अपनी शुद्ध भावनाएं और श्रद्धा अर्पित कर रहा है.
Credit: Pinterestलड्डू
गणेश जी को बेसन के लड्डू, तिल के लड्डू, बूंदी के लड्डू या मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाता है. लड्डू को गणेश जी के विशेष प्रसाद के रूप में माना जाता है.
Credit: Pinterestमोदक
मोदक भगवान गणेश का सबसे पसंदीदा भोग में से एक माना जाता है. इसे चावल के आटे, नारियल, गुड़ और घी से बनाया जाता है. आप स्टीम्ड या फ्राइड मोदक भी बना सकते हैं.
Credit: Pinterest