नारियल तेल असली है या नकली, घर पर इन ट्रिक्स से करें पहचान
Princy Sharma
2025/08/23 17:07:38 IST
नारियल तेल
नारियल की बढ़ती मांग को पूरी करने क लिए मिलावट की जा रही है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसके मदद से आप असली नारियल तेल की पहचान कर सकते हैं.
Credit: Pinterestफ्रिज टेस्ट
नारियल तेल को एक गिलास में डालकर 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें. अगर तेल पूरी तरह जम जाता है, तो ये शुद्ध है. अगर कुछ हिस्सा ही जमता है या तरल रहता है, तो उसमें मिलावट हो सकती है.
Credit: Pinterestवॉटर टेस्ट
एक चम्मच जमे हुए नारियल तेल को ठंडे पानी में डालें और 30 मिनट छोड़ दें. अगर तेल पानी में घुलने लगे, तो ये नकली हो सकता है. असली तेल पानी से अलग ही रहेगा.
Credit: Pinterestहीट टेस्ट
एक चम्मच नारियल तेल को पैन में मीडियम आंच पर गर्म करें. अगर तेल में झाग बहुत ज्यादा बनें या जलने जैसी बदबू आए, तो वो मिलावटी है. शुद्ध तेल धीरे-धीरे पिघलता है और हल्की सी खुशबू देता है.
Credit: Pinterestलेबल चेक करें
बोतल पर ये शब्द देखें: 'वर्जिन', कोल्ड-प्रेस्ड, अनरिफाइंड. अगर ये लिखा है, तो तेल ज्यादातर शुद्ध होता है. रिफाइंड या मिनरल ऑयल मिक्सड लिखा हो, तो उससे बचें.
Credit: Pinterestखुशबू से पहचानें
असली नारियल तेल से हल्की और ताजी नारियल की खुशबू आती है. नकली या मिलावटी तेल में या तो कोई खास खुशबू नहीं होगी या फिर अजीब सी गंध आएगी.
Credit: Pinterest डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest