आंवला नवमी पर भूल से भी न करें ये काम
उधार लेन-देन से बचें
आंवला नवमी के दिन उधार लेनदेन से बचना चाहिए. इस दिन किसी को न तो उधार दें और न ही लें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
किसी वृक्ष को न पहुंचाएं हानि
इस दिन किसी भी वृक्ष को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
घर को न रखें गंदा
इस दिन घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर में गंदगी नहीं रखनी चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
न करें तामसिक भोजन
इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
शराब और नशे से रहें दूर
आंवला नवमी के दिन आपको शराब और नशे से दूर रहना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
जीव-जन्तु की न करें हत्या
इस दिन आपको किसी भी जीव-जन्तु की हत्या नहीं करनी चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
आंवले पेड़ का आसपास न करें गंदगी
आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ के आसपास गंदगी नहीं करनी चाहिए. इस दिन आंवले के पेड़ की जड़ में जल अवश्य दें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
न करें अपमान
इस दिन आपको ब्रह्माण, संत आदि किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels
View More Web Stories