
तारा सुतारिया के वो 5 लुक्स जो बना देंगे आपको फैशन का दीवाना!
Princy Sharma
2025/07/24 14:58:46 IST

तारा सुतारिया
तारा सुतारिया न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने बेहतरीन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. उनके फैशन स्टेटमेंट्स हमेशा चर्चा में रहते हैं.
Credit: Pinterest
लुक्स
आइए जानते हैं तारा के पांच लुक्स जो आपको अपनी नजरें उन पर टिका देने के लिए मजबूर कर देंगे
Credit: Pinterest
कोट-पैंट सेट
कोट-पैंट सेट में तारा की क्लासी और एलीगेंट लुक किसी भी ऑफिस या इवेंट के लिए परफेक्ट है.
Credit: Pinterest
स्ट्रैपलेस वन पीस
स्ट्रैपलेस वन पीस में तारा बिल्कुल यूनिक और स्टाइलिश लग रही हैं. यह लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है और आप इसे ट्राई कर सकती हैं.
Credit: Pinterest
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता, और तारा ने इसे इस खूबसूरती से पहना है कि आप भी इसे शादी या खास मौके पर पहनना चाहेंगी.
Credit: Pinterest
सिल्क साड़ी
तारा सुतारिया इस सिल्क साड़ी में रॉयल लग रही हैं. उन्होंने इसे ट्यूब ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. ये लुक शादी में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है.
Credit: Pinterest
इंडो वेस्टर्न सूट
इंडो वेस्टर्न सूट इस समय ट्रेंड में हैं और तारा ने इसे बेहद स्टाइलिश तरीके से पहना है. यह लुक किसी सहेली की शादी में पहनने के लिए बेहतरीन है.
Credit: Pinterest
बैकलेस गाउन
बैकलेस गाउन में तारा की खूबसूरती और यूनिकनेस दोनों नजर आती हैं. यह लुक पार्टी या शादी के लिए एकदम सही है.
Credit: Pinterest