India Daily Webstory

सावन में मेहंदी का रंग होगा और भी गाढ़ा, बस फॉलो करें ये 6 टिप्स


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/23 13:03:08 IST
मेहंदी

मेहंदी

    सावन के महीने में मेहंदी का खास महत्व होता है और अगर उसका रंग गाढ़ा और सुंदर हो, तो बात ही कुछ और होती है. तो अब घबराएं नहीं, क्योंकि हम लाए हैं मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के बेहतरीन उपाय

India Daily
Credit: Pinterest
चीनी का घोल

चीनी का घोल

    मेहंदी लगाने के बाद, एक कप पानी में चीनी घोलकर उसे मेहंदी पर लगाएं.इससे मेहंदी का रंग गहरा और लंबे समय तक चिपका रहता है.

India Daily
Credit: Pinterest
लौंग का तेल लगाएं

लौंग का तेल लगाएं

    मेहंदी सूखने के बाद, लौंग के तेल को कॉटन में डालकर उसे मेहंदी पर लगाएं.यह नुस्खा रंग को डार्क करने में मदद करेगा.

India Daily
Credit: Pinterest
कॉफी पाउडर का इस्तेमाल

कॉफी पाउडर का इस्तेमाल

    मेहंदी का घोल तैयार करते वक्त उसमें कॉफी पाउडर डालें.इससे रंग गाढ़ा और चमकदार होगा.आप चाहें तो चुकंदर के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
चायपत्ती का पानी

चायपत्ती का पानी

    मेहंदी के घोल में चायपत्ती का पानी मिलाएं.चाय में मौजूद टैनिन मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने में मदद करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
सरसों तेल लगाएं

सरसों तेल लगाएं

    मेहंदी लगाने के बाद उसे 3-4 घंटे तक छोड़ दें और फिर सरसों तेल से धीरे-धीरे रगड़कर उसे साफ करें. इससे रंग गहरा होगा और त्वचा पर भी कोई नुकसान नहीं होगा.

India Daily
Credit: Pinterest
लौंग का धुआं

लौंग का धुआं

    एक तवा गर्म करें और उसमें 6-8 लौंग डालें. फिर उसके धुएं से अपने हाथों को सेंकें.यह तरीका मेहंदी के रंग को शानदार तरीके से गाढ़ा करता है, खासकर दुल्हन के लिए.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories